शत् प्रतिशत् आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूर्ण करें : डॉ ऋषीश्वर

Jagran Live
0




शिवपुरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवम् योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन कोलारस अस्पताल में किया गया। डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ, डॉ हेमन्त रावत ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रिपोर्ट अनुसार अद्यतन स्थिति के अवगत के बारे में बताया। बैठक में डॉ नरेन्द्र दांगी, डॉ आनंद जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ प्रीति मौर्य, डॉ पराग जैन, बीईई हेमलता खत्री, बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव, दाउदयाल खेमरिया एमटीएस, रामस्वरूप श्रीवास्तव एमपीएस विवेक पचौरी बीसीएम ने सीएचओ, एएनएम के लक्ष्य एवम् उपलब्धि को सभी के समक्ष रखा। 


डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा आयुष्मान कार्ड, अनमोल पोर्टल, संपूर्ण टीकाकरण, सी एम हेल्पलाईन, निःशुल्क जांच, मलेरिया कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प यात्रा , मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के संबध में सीएचओ, एएनएम, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधायें प्रत्येक नागरिक का अधिकार है हमें दूरस्थ रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना है। शत् प्रतिशत् आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करना है। उन्होने महिला बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के समन्वयपूर्वक कार्य करने पर प्रसन्नता जाहिर की। परिवार कल्याण सेवायें, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व कुपोषित बच्चों के निरंतर फालोअप की जानकारी ली।  


डॉ सुनील खडोलिया ने एएनएम विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के स्वास्थ्य सूचकांकों को सुधारने हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। विशेष टीम द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हितग्राहि एवं उनके परिजन के प्रति हमारा अच्छा व्यवहार होना चाहिये।  


डॉ हेमन्त रावत द्वारा प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपस्वास्थ्य केन्द्र की सेवाओं का मूल्यांकन किया जिसमें टेलीकम्यूनिकेशन, गर्भवती माताओं के परीक्षण उपचार, हाई रिस्क गर्भवती, हाईपरटेंशन डाईबिटीज क्षयरोग स्क्रीनिंग, ओरल कैंसर, हाईपरटेंशन ,डाईबिटीज ट्रीटमेंट, जन आरोग्य समिति के संबध में सभी से बिंदुवार चर्चा की। जिन उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर विघुत कनेक्शन नहीं हुये हैं वहां आवश्यक कार्यवाही कर विघुत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिये। 


बैठक में आयुष्मान कार्यक्रम अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। बैठक में आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ उपस्थित थे। बैठक में लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर जिला स्वास्थ्य समिति में रखने हेतु निर्देश सीबीएमओ को दिये गये।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)